TV Debate Show: विजयदशमी के अवसर पर एक टीवी डिबेट शो के दौरान जब आरजेडी प्रवक्ता ने ये कह दिया कि वो विजयदशमी के दिन झूठ नहीं बोलेंगे तो बीजेपी प्रवक्ता को हंसी आ गई। दरअसल न्यूज-24 पर चल रही टीवी डिबेट शो के दौरान जब एंकर संदीप चौधरी ने सियासी दलों को लेकर कहा कि जब राजनीतिक दल जब सत्ता में हो या विपक्ष में हो वो अपनी सहूलियत के साथ कुछ बातें जनता के सामने परोसरती है और कहते हैं कि यही अंतिम सत्य है। उन्होंने इस बात पर सवाल उठाते हुए कहा, क्या ऐसा होता जा रहा है और ये व्यापक भी होता जा रहा है?
न्यूज एंकर के इस सवाल के जवाब में आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने न्यूज-24 के सभी दर्शकों और पैनलिस्टों को विजयदशमी की बधाई देते हुए कहा, ‘आज आपने विजयदशमी के दिन बहुत ही बढ़िया विषय चुना है डिबेट के लिए असत्य पर सत्य की विजय।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मौजूदा परिवेश में राजनीति का जो ढर्रा है और जो इसका डिजाइन है उसे देखकर यही लगता है कि ज्यादातर लोग असत्य ही बोलते हैं, और पिछले 7-8 सालों के दौरान हमने इस बात की पराकाष्ठा देखी।’
सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री जी ने क्या-क्या वादे किए थेः RJD प्रवक्ता
आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘जब आदरणीय प्रधानमंत्री साल 2013-14 के दौरान प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने थे तब उन्होंने क्या-क्या वादे नहीं किए थे। वहीं जब वो प्रधानमंत्री बनकर सत्ता में आ गए और फिर उनसे पूछा गया कि आपने क्या-क्या वादे किए थे तब वो अपनी बात से पलट गए और कह दिया कि वो तो चुनावी जुमला था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम विजयादशमी के दिन सत्य बोलेंगे असत्य नहीं बोलेंगे, आज की राजनीति में असत्य जिस तरह से घर कर गया है वो चिंता का विषय है।’
RJD प्रवक्ता की बात पर मुस्कुराए BJP प्रवक्ता
जब आरजेडी प्रवक्ता ये बोल रहे थे कि हम विजयादशमी के दिन एकदम सत्य बोलेंगे तो इस दौरान डिबेट शो में बैठे बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी हंसने लगे। इसी दौरान एंकर ने मृत्युंजय तिवारी सहित सभी मेहमानों से एक सवाल के साथ पैनल डिस्कशन को खत्म किया कि अच्छाई पर बुराई की जीत का ये त्योहार है तो फिर क्या मंहगाई, बेरोजगारी, गरीबी, सांप्रदायिक सौहार्द का बिगड़ना ये सब अच्छाई तो नहीं हैं न, तो क्या हम इन तमाम बुराइयों पर विजय पाने के लिए क्या देश को एकजुट नहीं होना चाहिए?