ऋषिकेश के विश्वप्रसिद्ध स्थलों में शुमार ‘लक्ष्मण झूला’ पर आवागमन बंद किए जाने के बाद बन रहे वैकल्पिक पुल को 2021 में होने वाले कुंभ मेले से पहले बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। एक स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए शनिवार (3 अगस्त) को बताया कि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले लक्ष्मण झूला को उसकी जर्जर स्थिति के कारण 12 जुलाई को बंद कर दिया गया था। यह लगभग 90 साल पुराना था।
ये होगी नए पुल की खासियतः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया बनने वाला पुल कांच का बना हुआ देश का पहला पुल होगा। इस पुल से गंगा नदी की खूबसूरत लहरों का मनोरम दृश्य देखा जा सकेगा। हालांकि लक्ष्मण झूला की तरह इस पुल पर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। यह पुल लक्ष्मण झूला से करीब 60 फीट दूर बनेगा। प्रशासन को उम्मीद है कि कांच का पुल बनने के बाद ऋषिकेश में पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा।
150 मीटर होगी नए पुल की लंबाईः अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि 150 मीटर लंबे नये झूला पुल को विकल्प के रूप में लक्ष्मण झूला के पास बनाया जाएगा, जो पैदल उपयोग के लिए होगा। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने लक्ष्मण झूला के नजदीक एक स्थान को नये पुल के निर्माण को उपयुक्त पाया है। इस परियोजना से संबंधित प्रारंभिक कार्य के लिए 3 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।
लक्ष्मण झूला बंद करने का हुआ था विरोधः अधिकारी ने बताया, ‘हमने 2021 के कुंभ मेले से पहले नये पुल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है।’ स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने ‘कांवड़ मेला’ शुरू होने से पहले लक्ष्मण झूला बंद किये जाने का विरोध किया था। हालांकि, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने क्षेत्र के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया था कि गंगा नदी पर एक वैकल्पिक पुल जल्द ही बनाया जाएगा।’
(एजेंसी इनपुट के साथ)

