हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद-मारकंडा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, उनका शव रेलवे पटरियों के पास पाया गया। मृतक की पहचान पंचकूला निवासी 78 वर्षीय रविंदर कुमार कश्यप के रूप में हुई, जो कई साल पहले पंचकूला जिला न्यायालय से सेवानिवृत्त हुए थे। कश्यप गुरुवार सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे और पुलिस यह जांच कर रही है कि वह शाहबाद कैसे पहुंचे।

घर से मॉर्निंग वाक करने निकले थे

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कश्यप ने अपने परिवार के सदस्यों से कहा था कि वह टहलने जा रहे हैं, लेकिन वह फिर वापस नहीं लौटे। सब-इंस्पेक्टर कमल कुमार के मुताबिक, “मृतक के पास से एक सुसाइड नोट और कुछ नकदी बरामद की गई। नोट में उनका नाम, पता और फोन नंबर लिखा था। हमने उस नंबर पर कॉल किया, तो उनकी पत्नी ने फोन उठाया, और इससे हमें मृतक के परिवार को घटना के बारे में सूचित करने में मदद मिली। वे शाहबाद पहुंचे और शव की पहचान की।”

यह भी पढ़ें… कन्नौज रेलवे स्टेशन पर गिरा लेंटर, मलबे में दबे कई मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सुसाइड नोट के मुताबिक, कश्यप ने लिखा था कि वह आत्महत्या कर रहे हैं, ताकि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए। पुलिस के अनुसार, कश्यप के बेटे निपुण ने बताया कि कुछ साल पहले उनका परिवार शाहबाद में रहता था और बाद में वे पंचकूला के सेक्टर 27 में रहने लगे थे। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि बुधवार को उनके पिता ने अपनी पत्नी सरला का जन्मदिन मनाया था और गुरुवार को वह घर से टहलने के लिए निकले थे।

निपुण ने आगे बताया कि उनके पिता रोजाना सुबह करीब 8 बजे मॉर्निंग वॉक पर जाते थे और 10 बजे तक लौट आते थे, लेकिन गुरुवार को वह वापस नहीं लौटे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिवार से पूछताछ की जा रही है।