छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में सीमा सुरक्षा बल के एक सेवानिवृत्त जवान की मौत हो गई। जशपुर वनमंडल के अधिकारी कृष्ण कुमार जाधव ने बुधवार (29 मई) को बताया कि मंगलवार (28 मई) रात ओडिशा की सीमा से लगे तपकरा वन परिक्षेत्र के दबकला गांव में जंगली हाथियों ने बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान त्योफिल तिर्की को कुचलकर मार डाला।

पीड़ित परिवार के सदस्यों को दी गई आर्थिक मददः अधिकारी जाधव ने बताया कि बीती रात तपकरा वन परिक्षेत्र के दबकला गांव में ओडिशा के हाथियों का दल पहुंच गया। तिर्की बीती रात करीब के गांव से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर पैदल अपने गांव वापस लौट रहे थे। उसी दौरान हाथियों ने उन्हें घेर लिया और कुचलकर मार डाला। अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे तथा पीड़ित परिवार के सदस्यों को तत्काल 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई।
National Hindi News, 29 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

गांव वाले हैं परेशानः जंगली हाथियों के उत्पात से ओडिशा और झारखंड राज्य से लगे दर्जन भर गांव परेशान हैं। वनमंडल अधिकारी जाधव ने बताया कि ओडिशा और झारखंड राज्य के सुंदरगढ़ और सिमडेगा जिले के वन अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाकर सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए इंतजाम किए जाएंगे। जशपुर जिले के सभी प्रभावित गांवों में जागरूकता अभियान पर भी जोर दिया जाएगा।

रखी जाएगी निगरानीः अधिकारी जाधव ने बताया कि जंगली हाथियों का दल तपकरा, कुनकुरी और पत्थलगांव क्षेत्र के जंगलों में घूमता पाया गया है। हाथियों के दलों पर लगातार निगरानी के साथ साथ छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा राज्य में आवाजाही की सूचना पर तीनों राज्य का वन अमला संयुक्त रूप से काम करेगा।