बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधी बीघा गांव में बुधवार को नक्सलियों ने एक नेता के घर को बम से उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने चुनाव के बहिष्कार की मांग करते हुए जदयू से एमएलसी रहे बीजेपी नेता अनुज सिंह के घर को बम से उड़ा दिया। खबरों के मुताबिक 50 से अधिक नक्सलियों ने अनुज सिंह के घर दबिश दी और उनके चाचा और भाई जय सिंह के साथ के मारपीट भी की उन्हें घर से बाहर निकाला और घर को बम से उड़ा दिया।

इस दौरान नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर पर्चे भी फेंके। घटना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। इस घटना के दौरान किसी को कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस नक्सलियों को पकड़ने  के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक  नक्सलियों ने डाइनामाइट से घर में ब्लास्ट किया गया।

गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित गया जिले में  11 अप्रैल को  चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने इस  घटना को अंजाम दिया। यह पहली मर्तबा नहीं है जब  नक्सलियों ने किसी नेता के घर को बम से उड़ाया है। इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी नक्सलियों ने  जनार्दन राय के घर धमाका किया था।