मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के मुंगावली गांव में 300 फीट गहरे बोरवेल में फंसी ढाई साल की बच्ची को निकालने के लिए 14 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मंगलवार (6 जून, 2023) को खेत में खेलते समय बच्ची बोरवेल में गिर गई थी, जिसके बाद उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था।
50 फीट से भी नीचे चली गई बच्ची
इस बोरवेल की गहराई 300 फीट है ओर बच्ची इस समय 50 फीट की गहराई पर फंसी है। बच्ची को निकालने में जुटे कर्मियों ने बताया कि जैसे-जैसे बच्ची को निकालने के लिए खुदाई की जा रही है, तो वह और नीचे जाती जा रही है। इस समय बच्ची 50 फीट से भी नीचे चली गई है।
14 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 14 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। पहले बच्ची 20 फीट की गहराई पर फंसी थी और अब वह 50 फीट से भी ज्यादा नीचे चली गई है। बच्ची को निकालने में लगे कर्मियों का कहना है कि पथरीली मिट्टी होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में समय लग रहा है। प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कल दोपहर मुंगावली गांव की है और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जेसीबी मशीनों की मदद से बचाव अभियान जारी है।
बच्ची को लगातार दिया जा रहा ऑक्सीजन
सीहोर के कलेक्टर आशीष तिवारी ने कहा, “पथरीली जमीनी के कारण बचाव कार्य में समय लग रहा है। जैसे-जैसे हम जमीन खोद रहे हैं बच्ची और नीचे जा रही है। अभी बच्ची 50 फीट से ज्यादा नीचे फंसी है। उसे लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि उसे जल्दी निकाल लिया जाए।” मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना का संज्ञान लेकर अधिकारियों को बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालना सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के संपर्क में हैं।