कर्नाटक के विजयपुरा जेल में गणतंत्र दिवस के मौके पर कथित तौर पर आइटम डांस आयोजित करने से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद शर्मिंदा अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अच्छे चाल चलन के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा किए जा रहे 38 कैदियों के लिए यह आयोजन कथित तौर पर जेल अधिकारियों की ओर से रखा गया था। यह डांस उस आधिकारिक कार्यक्रम से ठीक पहले रखा गया, जिसमें जिले के मंत्री और कुछ दूसरे बड़े अफसर भी मौजूद थे। वीडियो में एक लड़की बॉलीवुड के गानों पर डांस करते दिख रही है। वहीं, कुछ लोग उस पर नोट उड़ाते भी नजर आ रहे हैं। हाई सिक्युरिटी जोन वाले जेल में लड़की की एंट्री को लेकर सवाल खड़े होने के बाद बेलगाम आईजी ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले को लेकर सबसे ज्यादा निशाने पर इन्चार्ज जेल सुप्रीटेंडेंट पीएस अंबेडकर हैं, जिन्होंने कथित तौर पर इस कार्यक्रम के लिए मंजूरी दी।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें।
WATCH: (26/1/16) Inmates rewarded for good behaviour with a dance show in jail in Vijaypur(Karnataka) https://t.co/ZQ3FIAH4RN
— ANI (@ANI_news) January 28, 2016