Aligarh News in Hindi: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक युवती का धर्म परिवर्तन (Religious conversion) कराके दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया है। अब पीड़िता थानों के चक्कर लगा रही है। मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाने का है। यहां एक युवती ने अबू आमिर नाम के युवक पर 15 साल तक रिलेशन में रहने और धर्म परिवर्त कराके शादी करके गायब हो जाने का आरोप लगाया है। य़ुवती के मुताबिक अबू आमिर से उसकी मुलाकात उस वक्त हुई थी जब वह लखनऊ स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।

करीब 15 साल तक दोनों रिलेशन में रहे। इसके बाद 13 जून 2020 को युवती का धर्म परिवर्तन कराके इस्लामिक रिती रिवाज से शादी की। शादी के बाद दोनों लखनऊ में एक किराये का मकान लेकर रहने लगे लेकिन इसी बीच अबू आमिर गायब हो गया। युवती का आरोप है कि अबू के परिवार ने उसकी दूसरी शादी कराने की तैयारी कर ली है। पिछले 4 महीनों ने अबू के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

युवती का कहना है कि अबू के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे और न ही वह शादी के लिए तैयार थे। पीड़िता ने जब 11 जून 2020 को लखनऊ के गोमती नगर में शिकायत की तो वह शादी के लिए राजी हो गए थे। पीड़िता ने बताया कि इस्लामिक रीति रिवाज के बाद युवती जब अलीगढ़ रहने के लिए पहुंची तो उसे प्यार तो दूर की बात। अबू के पिता की तरफ से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी मिली और ससुराल से निकाल दिया गया।

पीड़िता के साथ अबू आमिर लखनऊ में एक किराये का मकान लेकर रहने लगा लेकिन 14 अप्रैल 2021 के बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं है।

वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से रिटायर हुए अबू आमिर के पिता का कहना है कि हमने बेटे को परिवार से बेदखल कर दिया है। हमें उसकी कोई जानकारी नहीं है। इस मामले पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला युवती की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने अबू आमिर के परिवार से युवती को साथ रखने की बात की है। लेकिन परिवार इसके लिए राजी नहीं है।