बिहार के दरभंगा जिले में हाल ही में दो अभियंताओं की हत्या के बाद वैशाली जिले के राजापाकड थाना अंतर्गत काशीपुर गांव के एक बगान से रिलायंस आईटी कंपनी में कार्यरत एक अभियंता का शव मंगलवार को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचित किए जाने पर काशीपुर गांव के उक्त बगान से पुलिस ने अंकित कुमार (42) नामक एक व्यक्ति का शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से बरामद एक डायरी और पहचान पत्र के अनुसार वे रिलांयस आईटी कंपनी में अभियंता गुणवत्ता (उत्तर बिहार) के पद पर कार्यरत हैं तथा पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर निवासी शत्रुघ्न झा के पुत्र हैं।

राकेश ने बताया कि मृतक की गर्दन और पेट में धारदार हथियार से वार करने के कई निशान पाए गए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय हाजीपर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि दरभंगा कुशेश्वर स्थान उच्च पथ पर शिवम चौक के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों द्वारा गत 26 दिसंबर को की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में सडक निर्माण में लगी दो निजी कंपनियों के दो अभियंताओं रोहतास जिला के डेहरी थाना क्षेत्र निवासी ब्रजेश कुमार और बेगूसराय जिला निवासी मुकेश कुमार की मौत हो गयी थी।