बिहार बोर्ड के रिजल्ट के साथ ही बाकी राज्यों के छात्रों में भी रिजल्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। बता दें कि 14 मार्च से 27 मार्च तक 10वीं की परीक्षाएं राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE)की ओर से आयोजित की गई थीं। ऐसे में स्टूडेंट्स रिजल्ट के लिए बार-बार ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in देख रहे है।
कब आ सकता है रिजल्ट: 10वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा 10वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में आ सकता है। रिजल्ट को rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट को आप rajresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।
National Hindi News, 8 April LIVE Updates: पढ़े आज के बड़े अपडेट्स
कैसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) 10वीं कक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें…
– 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें।
– rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जरूरी डिलेट्स देने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा।
15 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 15 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। गौरतलब है कि 2018 में rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में आया था।