दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने सात साल में पहली बार 672 करोड़ रुपए परिचालन लाभ कमाया है। उन्होंने भरोसा जताया कि वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।

प्रसाद ने नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके आयोजित कार्यक्रम ‘विकास पर्व’ को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में बीएसएनएल 8,000 करोड़ रुपए के नुकसान में थी। आज सिर्फ डेढ़ साल के समय में कंपनी ने 672 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ कमाया है। मंत्री ने उम्मीद जताई कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी 2,000 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ कमाएगी।