Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद में एक फ्लाईओवर से बाइक गिरने के बाद 21 साल की लड़की की मौत हो गई। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि असम की एक 21 वर्षीय महिला की मंगलवार सुबह उस समय मौत हो गई, जब वह और रैपिडो से जुड़ा एक बाइक चालक अहमदाबाद में गुजरात के गोटा फ्लाईओवर से गिर गए।
रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्लाईओवर से नीचे गिरने के बाद लड़की के सिर, दाहिनी आंख, बाएं पैर और पेट में गंभीर चोटें आईं। लड़की की पहचान असम के गोलाघाट की रहने वाली निशा पवन बाहेती के रूप में हुई है। वह पेशे से निवासी और इंटीरियर डिजाइनर है। निशा जिस रैपिडो बाइक पर बैठी थी, उसे चला रहे शैलेश गणेश परमार (28) के दोनों हाथों और पेट में चोटें आईं है। गणेश के दोनों पैर फ्रैक्चर हैं।
गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि निशा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि शैलेश गणेश परमार का ट्रीटमेंट चल रहा है।
आधी रात महिला ने बुक किया रैपिडो ऑटो, OTP लेने के बजाए ड्राइवर ने की गंदी हरकत, मामला दर्ज
गुजरात पुलिस ने दर्ज की FIR
गुजरात पुलिस ने इस मामले में निशा पवन बाहेती के पति के कजिन निशांत बालकिशन चांडक की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। FIR में कहा गया है कि शैलेश गणेश परमार लापरवाही में तेज गति से गाड़ी चला रहा था और उसने रिटेनिंग दीवार के बायीं ओर टक्कर मार दी, जिससे दोनों नीचे सड़क पर गिर गए।
FIR में यह भी बताया गया है कि निशांत बालकिशन को 18 मार्च (मंगलवार) को सुबह 11.43 बजे अपने साले का फोन आया। उन्होंने बताया कि निशा का अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया है। परिवार के सोला सिविल अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोपहर 2.50 बजे निशा को मृत घोषित कर दिया गया। इसी अस्पताल में रैपिडो ड्राइवर को भी भर्ती करवाया गया है।