Lawrence Bishnoi Gang: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक डांस टीचर ने ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग’ के एक कथित सदस्य द्वारा दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां दिए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र भूषण तिवारी ने बुधवार को बताया कि शिक्षिका ने मुकदमे में आरोप लगाया है कि खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले एक व्यक्ति ने उसे फोन पर धमकाया।
डांस टीचर ने कहा कि धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि वह पहले ही 25 महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर उन्हें मार चुका है और अब वह उसकी अगली शिकार बनेगी। पीड़िता बस्ती सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली डांस शिक्षिका है। उसका आरोप है कि उसे कई नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई एक गैंगस्टर है। उसका नाम हाल ही में महाराष्ट्र के एक विधायक की हत्या के मामले में भी आया था। वह फिलहाल गुजरात की एक जेल में बंद है।
हरियाणा के शिवसेना नेता को धमकी
हरियाणा के शिवसेना नेता को धमकी
इस बीच, शिवसेना के हरियाणा प्रभारी विक्रम सिंह ने साइबर पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें एक व्यक्ति से धमकी भरा फोन आया, जिसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया।
Pappu Yadav: …15 दिन का दिया टाइम, बिहार के सांसद पप्पू यादव को फिर मिली धमकी
पुलिस ने बताया कि उनका दावा है कि फोन करने वाले व्यक्ति, जिसने अपना नाम रोहित गोदारा बताया। उसने उनके कारोबार में हिस्सेदारी की मांग की।
विक्रम सिंह द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, उन्हें 11 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे यूके के एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और उसने उनसे अपने कारोबार में हिस्सा मांगा। यादव ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने एक दिन का समय दिया और धमकी दी कि अगर मैंने अपने कारोबार में हिस्सा नहीं दिया तो वे मुझे मार देंगे।
पप्पू यादव को मिली धमकी
पप्पू यादव को मिली धमकी
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर धमकी मिली है। सांसद को कूरियर के द्वारा एक चिट्ठी भेजी गई है जिसमें लिखा गया है कि उनके आवास को 15 दिन के अंदर उड़ा दिया जाएगा। बताना होगा कि कुछ दिन पहले ही पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से धमकी दिए जाने की खबर आई थी और तब इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था।
पप्पू यादव को कूरियर से जो चिट्ठी भेजी गई है, वह कुंदन कुमार नाम के व्यक्ति ने भेजी है। इस चिट्ठी में लिखा गया है कि पप्पू यादव की सुपारी ले ली गई है। अगर हमसे संपर्क करना है तो चिट्ठी में नंबर लिखा हुआ है, इस पर संपर्क करो। धमकी देने वाला शख्स सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।