जींद के महिला थाना पुलिस ने युवती का यौन शोषण करने तथा आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी निजी नर्सिंग सेंटर संचालक की निशानदेही पर उसका मोबाइल फोन तथा हाजिरी रजिस्टर को बरामद किया। शनिवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सदर थाना इलाके की एक युवती ने गत 17 जुलाई को महिला थाना पुलिस को मरने से पूर्व दिए बयान में बताया था कि नर्सिंग सेंटर संचालक के पास वह एएनएम का कोर्स करने के लिए पहुंची थी। बाद में वह नर्सिंग सेंटर में ही कार्य करने लगी। इसी बीच संचालक मनदीप ने उसे जीएनएम का कोर्स करवाने और शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध स्थापित किए।

युवती ने आरोप लगाया था कि आरोपी मनदीप ने उसकी अश्लील वीडियो तथा फोटो भी बना लिए थे, जिन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मनदीप के खिलाफ के खिलाफ यौन शोषण करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था।  बाद में उपचार के दौरान युवती की 21 जुलाई को निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने मनदीप के खिलाफ यौन शोषण के अलावा आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया था।  पुलिस ने मनदीप को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हाजिरी रजिस्टर तथा मोबाइल को बरामद कर लिया। शनिवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।