मुंबई पुलिस के लिए आयोजित होने वाले सालाना ‘उमंग अवॉर्ड समारोह’ में अपनी अजीबोगरीब हरकत को लेकर रणवीर सिंह जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में हर साल कई फिल्मी हस्तियां शिरकत करती हैं। इस बार इनमें रणवीर भी शामिल थे। रणवीर अपने बिंदास और बोल्ड अंदाज के लिए जाने जाते हैं लेकिन उमंग 2019 में उनका ये अंदाज उनके बहुत से फैंस को पसंद नहीं आया।

इस हरकत पर ट्रोल हुए रणवीरः समारोह के दौरान रणवीर वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से मिले और उनके साथ खूब मजा किया। इसी दौरान रणवीर सिंह अचानक से पुलिसवालों की गोद में कूद गए और बहुत ही अजीबोगरीब-सा पोज दिया। हालांकि पुलिस वालों को रणवीर के इस अंदाज से कोई परेशानी नहीं थी। वे रणवीर के इस अंदाज से खुश थे। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को यह खास रास नहीं आया। इस हरकत के चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई। यही नहीं लोगों ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। हालंकि कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की।

मौजूद थे ये बड़े सितारेः ‘उमंग 2019’ में जो फिल्मी सितारे शामिल हुए उनमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, रणवीर सिंह, अजय देवगन, तब्बू, सारा अली खान, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के नाम शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा रिलीज हुई है जिसे बॉक्स ऑफिस में दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सिंबा में रणवीर ने इंस्पेक्टर भालेराव का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।