Rampur Protest News Updates: रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के बाहर से सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला को हिरासत में लेने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार (1 अगस्त) को प्रदर्शन करने रामपुर पहुंच रहे थे। इसके बाद पुलिस ने अब्दुल्ला आजम को दोबारा हिरासत में ले लिया था। साथ ही, पुलिस से भिड़ने वाले कुछ सपा कार्यकर्ताओं को भी पकड़ लिया गया था। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने अब्दुल्ला को छोड़ दिया। हालांकि, इसके लिए प्रदर्शन न करने की शर्त भी रखी गई, जिसे सपा कार्यकर्ताओं ने मान लिया।
बता दें कि प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को आजम-अब्दुल्ला के समर्थन में रामपुर पहुंचने का आह्वान किया है। अखिलेश ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार जानबूझकर आजम-अब्दुल्ला को फंसा रही है। आजम खान के समर्थन में जौहर विश्वविद्यालय में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की इकट्ठा होने के कॉल पर रामपुर जाने वाले सभी रास्तों को जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस छावनी में तब्दील किया।
Highlights
बिजनौर और संभल से रामपुर जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को बॉर्डर पर ही रोक लिया गया है। वहीं, पुलिस ने आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को दोबारा हिरासत में ले लिया है। साथ ही, पुलिस से भिड़ने वाले कई सपा कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रामपुर में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य के दूसरे हिस्सों से रामपुर पहुंचने लगे हैं। सूत्रों का कहना है कि दोपहर बाद शहर में तनाव बढ़ सकता है। ऐसे में पूरे रामपुर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जौहर यूनिवर्सिटी से करीब 2500 दुर्लभ किताबें बरामद हुई थीं, जो चोरी हो चुकी थीं। बता दें कि इस यूनिवर्सिटी की स्थापना आजम खां ने की थी।
बता दें कि विधायक अब्दुल्ला आजम को बुधवार को उस वक्त हिरासत में लिया गया था, जब वह रामपुर स्थित मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी में बाधा डाल रहे थे।
सपा के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली व प्रदेश के अन्य हिस्सों को रामपुर से जोड़ने वाले रास्तों पर सुरक्षा बड़ा दी है। पुलिस का कहना है कि यह कदम कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए उठाया गया है।