लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी पर आसीन बीजेपी सांसद रमा देवी पर विवादित बयान को लेकर रामपुर से सपा सांसद आजम खान ने माफी मांग ली है। स्पीकर ओम बिड़ला ने उनसे सदन में ही दोबारा माफी मंगवाई। आजम खान ने माफी मांगते हुए कहा, ‘मेरा आचरण पूरा सदन जानता है। रमा देवी मेरी बहन के समान हैं। मैं माफी मांगता हूं।’
अखिलेश बीच में बोले तो हुआ हंगामाः इस बीच सपा अध्यक्ष और आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए हादसे का मामला उठा दिया। इस पर तिलमिलाई बीजेपी सांसद रमा देवी ने उन्हें खबरदार करते हुए पूछा, ‘आप आजम खान की जुबान क्यों बन रहे हैं? जब उन्होंने विवादित बयान दिया था, तब तो आप चुप बैठे थे।’ इससे पहले आजम खान ने अखिलेश यादव के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की थी। यह मीटिंग बिड़ला के संसद स्थित दफ्तर में हुई। मीटिंग में बीजेपी की रमा देवी भी मौजूद थीं।
National Hindi News, 29 July 2019 LIVE Updates: देश दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
सभी दलों की महिला नेताओं ने दिखाई एकजुटताः बता दें कि आजम खान के खिलाफ सभी दलों की महिला नेताओं ने आवाज उठाई। इनमें बसपा सुप्रीमो मायावती, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, नवनीत कौर राणा, डीएमके सांसद कनिमोझी समेत कई दलों की महिला नेता शामिल रहीं।
Kanpur News Live Updates: कानपुर से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
जया प्रदा को लेकर भी दिया था विवादित बयानः बता दें कि आजम खान ने पहली बार कोई ऐसा बयान नहीं दिया है जिस पर हंगामा हुआ हो। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान रामपुर में अपनी प्रतिद्वंद्वी रहीं बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा को लेकर उन्होंने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। इसे लेकर उन पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध भी लगाया था। इसके पहले भी वे कई मसलों पर हंगामेदार बयान देते रहे हैं।