उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के प्रचार का मंगलवार ( 21 जून, 2022) को आखिरी दिन है। रामपुर में सोमवार ( 20 जून, 2022) को सपा प्रत्याशी के समर्थन में आजम खान ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने ईश्वर की तौहीन की है। ऐसे लोगों से अल्लाह इंतकाम लेगा। रविवार ( 19 जून, 2022) को रामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि यहां कोई अब्दुल्ला राज नहीं आएगा।

रामपुर में ईदगाह गेट पर लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी आसिफ राजा के समर्थन में आजम ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान आजम खान ने कहा कि जो विधानसभा में अपनी जमानत खो बैठा, विधान परिषद को खैरात और भीग में मेंबर बनाकर उसे डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाया है। वो अपने ही भगवान की तौहीन करके गया है। उसने कहा है कि रामराज रहेगा, अब्दुल्ला राज नहीं रहेगा। आजम खान ने कहा कि कौन कहता है कि अब्दुल्ला राज है। अब्दुल्ला को तो जिल्लत, तबाही और बर्बादी के सिबा कुछ नहीं मिलेगा। उसे तो जेल मिलेगी।

आजम खान ने कहा कि मुगलों ने हमारे देश पर हुकूमत की। इसके बाद भी ऐसा कोई काम नहीं कर सके, जो उनकी याद रहे या हमारे काम आ सके। उन्होंने काम तो किए, लेकिन वह हमारे किसी काम के नहीं हैं। ताज महल, लाल किला, क़ुतुब मीनार की जगह अगर कारखाना, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बनाई गई होती तो वह किसी के काम आती। उन्होंने कहा कि कुतुब मीनार खुदकुशी करने के काम आती है, जो हमारे मजहब में हराम है। वह सारी चीजें, जिससे मुगल पहचाने जाते हैं, निशाने पर हैं। वहीं लाल किला हमारे आपके मकान की तरह किराए पर है।’

बता दें, रविवार को रामपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में कोई भी अपराधी हो उसे सरकार बख्शने वाली नहीं है। केशव मौर्या ने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून का राज है और जो भी अपराध करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य रविवार ( 19 जून, 2022) को रामपुर चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। रामपुर की सीट आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है, जिस पर 23 तारीख को वोटिंग कराई जाएगी।