Sambhal News: संभल में सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज को लेकर गुरुवार को बयान दिया था, जिसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस पर समाजवादी पार्टी के नेता भड़क उठे हैं। सपा के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि सरकार बदली तो ऐसे लोग जेल में होंगे। उन्होंने संभल में हुई हिंसा के लिए भी सीओ अनुज चौधरी को ही जिम्मेदार ठहराया है।
राम गोपाल यादव ने संभल के सीओ को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि वहां दंगा तो अनुज चौधरी ने ही कराया है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, राम गोपाल यादव ने कहा कि संभल के सीओ कह रहे थे कि गोली चलाओ, गोली चलाओ। उन्होंने कहा कि जब व्यवस्था बदल जाएगी तो ऐसे लोग जेल में होंगे।
रामगोपाल यादव ने संभल हिंसा पर क्या कहा?
दरअसल, समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने PDA कार्यक्रम में शामिल होने फिरोजाबद पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि संभल में जो हिंसा हुई, उसके पीछे अनुज चौधरी जैसे पुलिसवालों की लापरवाही थी।
‘होली के रंग धर्म को भ्रष्ट करते हैं तो मुसलमान घरों से बाहर न निकलें’, संभल के CO ने दी सख्त हिदायत
क्या बोले थे सीओ अनुज चौधरी?
बता दें कि हाल ही में संभल में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के दौरान सीओ अनुज चौधरी ने होली और ईद के चलते असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी थी। सीओ चौधरी ने कहा था कि अगर किसी को रंगों से दिक्कत है, तो वो होली वाले दिन घर में ही रहे, कानून व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।
अनुज चौधरी ने लोगों से अपील की थी, कि हिंदू-मुस्लिम दोनों ही पक्ष एक दूसरे का सम्मान करें और अनावश्यक रूप से किसी पर रंग न डालें। सीओ ने कहा था कि अगर कोई हिंदू समाज का व्यक्ति भी रंग से बच रहा है, तो उस पर भी किसी तरह का रंग न डाला जाए।
मुस्लिम पक्ष को झटका? हाई कोर्ट बोला- संभल मस्जिद ‘विवादित ढांचा’
संभल सांसद ने भी उठाए सीओ पर सवाल
इस बयान को लेकर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने भी सीओ अनुज चौधरी पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जिस तरह शांति व्यवस्था की बैठक में मुस्लिम पक्ष को धमकाया जा रहा है इसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।
संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि कहा कि मैं मांग करता हूं कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही मेरी गुजारिश है जब तक एसी मानसिकता और कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले अधिकारी शांति व्यवस्था की बैठक लेंगे तो इस तरह की बैठक का बहिष्कार करना चाहिए। इस तरह पहली बार नहीं है कि दो समाज के त्योहार एक साथ आए हैं।
सांसद ने की लोगों से अपील
सपा सांसद ने कहा कि होली वाले दिन जुमा का दिन है साथ ही मेरी सभी से गुजारिश है कि एक-दूसरे के त्योहार का सम्मान करें। दोनों पक्ष इस बात का खयाल रखें कि किसी को भी कोई ठेस नहीं पहुंचे।
इसके अलावा बीते दिन संभल के सीओ के बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता शरवेंद्र बिक्रम सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री की नजरों में बने रहने के लिए अधिकारी उनकी बातों की नकल कर रहे हैं। सपा प्रवक्ता ने मांग की थी कि ऐसे बयान देने वालों और खुलेआम पक्षपात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह निंदनीय है कि सीओ बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। संभल से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।