किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लगातार मीडिया के माध्यम से किसानों के मुद्दे उठाते दिखते रहे हैं। ऐसे ही एक शो में टिकैत ने तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी बात रखते हुए बीजेपी सरकार को कई मुद्दों पर कठघरे में खड़ा किया।

दरअसल राकेश टिकैत आजतक के एक शो में गेस्ट के तौर पर गए बुलाए गए थे। अपने स्वभाव के अनुरूप ही टिकैत शुरू से ही अपने तेवर में दिखे। यही वजह रही कि एंकर अंजना ओम कश्यप भी टिकैत पर लगातार सवालों की बौछार करती दिखीं। एंकर के एक सवाल के जवाब में टिकैत ने उत्तरप्रदेश पंचायत चुनाव की याद दिलाते हुए यूपी प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया।

एंकर ने जब टिकैत से पूछा कि अब तो ये भी पूछा जाता है ना कि कांग्रेस के टिकट पर आप खतौली से लड़े, आप सीट नहीं जीत पाए, आप कैसे योगी को हरा देंगे।

इस सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा- “हम क्या किसी को हराएंगे… हम तो अपनी बात कह रह हैं, बात कहना भी देश में गुनाह है क्या… बात कहना अगर देश में गुनाह है, तो बता दो… लेकिन जीत जाएंगे ये। इनका कोई कैंडिडेट, बीजेपी सरकार का कोई कैंडिडेट अगर हारता है तो भी डीएम उसको जीत का सर्टिफिकेट देगा। पक्का देगा।”

टिकैत के इस जवाब पर एंकर ने जब पूछा कि चुनाव आयोग पर उंगली उठा रहे हैं आप तो टिकैत बोले- “नहीं मैं तो सब पे उठाउं… मैं तो राज्यसभा को भी प्रणाम करूं और मैं कोर्ट को भी प्रणाम करूं… मैं तो बता रहा ना… पता है… दो जिला पंचायत कैंडिडेट जीते और अध्यक्ष उनका बन गया… कोई हारे-कोई जीते, सर्टिफिकेट मिलेगा बीजेपी वाले को।”

दरअसल टिकैत एंकर को उन आरोपों के बारे में बता रहे थे जो पंचायत चुनाव में योगी सरकार पर लगातार लगते रहे हैं। इस बार के पंचायत चुनाव में धांधली के कई गंभीर आरोप यूपी सरकार और प्रशासन पर लगे थे।

बता दें कि टिकैते किसानों के साथ जहां दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। वहीं संयुक्त मोर्चा के ज्यादातर संगठन दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर बैठे हुए हैं। किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार वापस ले, जबकि सरकार संशोधन की बात कर रही है। किसान आंदोलन 8 महीने से लगातार जारी है और सरकार-किसानों के बीच गतिरोध भी बना हुआ है।