राजस्थान के एक सरकारी स्कूल में दो छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प का वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में क्लासरूम में बैठे दो छात्रों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद एक छात्र ने दूसरे पर कैंची से हमला कर दिया। घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जोधपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले में स्कूल के प्रिंसिपल अमृत लाल ने बताया दोनों छात्रों के परिजनों से बातचीत की जाएगी और अपराधी को हर हाल में सजा दिलवाई जाएगी।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं स्कूल में छात्रों के बीच झड़प या अन्य हिंसक घटनाएं सामने आईं हो। इससे पहले ओडिशा के एक स्कूल में शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया। यहां मनचलों ने स्कूल की एक छात्रा के जबरन कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। तब स्थानीय मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल टीचर ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी धमकी दी गई।

इस मामले में एक न्यूज वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि ‘घटना में तीन लोग शामिल थे, जिनके हाथ में चाकू था। उन्होंने छात्रा और टीचर पर चाकू से हमला करने की धमकी भी दी।’ वीडियो सात नवंबर को मलकानगिरी के किसी स्कूल में बनाया गया था। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लिया था। चौंकाने वाली बात यह है कि तीन आरोपियों में दो छात्रा के स्कूल के ही थे।

[jwplayer TDFrjV8a-gkfBj45V]