राजस्थान के पाली जिले में एक तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित पर महिला पटवारी के साथ अश्लील बात करने का आरोप लगा है, तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है। बाबू सिंह के खिलाफ तीन महिला पटवारियों ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि वह भद्दे मेसेज करके उन्हें परेशान कर रहा है। SDM को यह पत्र लिखा गया था, जिसके बाद तहसीलदार पर कार्रवाई की गई है। 

शिकायत में क्या है? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित के खिलाफ दर्ज शिकायत में कहा गया है कि उसकी नियत खराब है और अलग-अलग तरह की बातों से इसका साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।  वह अन्य महिला पटवारियों को भी अलग-अलग बुलाकर उनके साथ आपत्तिजनक बातें करता है। पटवारी महिलाओं ने शिकायत के साथ WhatsApp Chat Detail भी साझा की है। जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि वह पटवारी महिला को गलत नियत से मेसेज कर रहा है। 

‘आपकी आंखें नशीली लगती हैं’

तहसीलदार ने महिला पटवारी को बेहूदा संदेश भेजे हैं। जिसमें तहसीलदार ने लिखा, ‘बीयर पीते हो क्या? आपकी आंखें नशीली लगती हैं।’ तहसीलदार यहीं नहीं रुका, उसने आगे यह तक पूछ लिया कि आपको पति किस तरह रखता? तहसीलदार ने महिला पटवारी से कहा कि किसी भी तरह की मदद चाहिए हो तो बताना। 

तहसीलदार की इन हरकतों से परेशान होकर महिला पटवारी ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया।  इस शिकायत को जिला कलेक्टर के पास भेजा गया था. जिला कलेक्टर ने उस शिकायत को रेवन्यु बोर्ड भेजा गया था. उसके बाद तहसीलदार बाबूसिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

SDM भंवरलाल ने इस मामले को लेकर बयान देते हुए कहा है कि यह पूरा घटनाक्रम बीते दिनों का है। कुछ महिला पटवारियों ने रोहट तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित के खिलाफ अर्नगल बातें और मैसेज करने की शिकायत की थी। इस शिकायत को जिला कलेक्टर के पास भेजा गया था। जिला कलेक्टर ने उस शिकायत को रेवन्यु बोर्ड भेजा गया था. उसके बाद तहसीलदार बाबूसिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।