जोधपुर में मंगलवार देर रात फिर से सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। बताया जाता है कि दो पक्षों के बीच जमकर पत्थर चले हैं। सूरसागर के रॉयल्टी नाके के पास ये बवाल देखने को मिला है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और तीन लोगों को पकड़ लिया गया है। पुलिस का कहना है कि एहतियात के तौर पर इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। लोगों से कहा गया है कि वो घरों से बाहर न निकलें।

दो मई को ईद पर दोनों समुदायों में झड़प हुई थी। तह 33 केस दर्ज हुए थे और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वैसे राजस्थान का माहौल अरसे से गर्म है। जोधपुर से पहले करौली में भी इसी तरह की हिंसा हुई थी। करौली में हिंदू नववर्ष पर निकली बाइक रैली पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव किया था। उसके बाद भड़की हिंसा में जमकर आगजनी हुई थी। हालात इस कदर बिगड़े थे कि प्रशासन को कई दिनों तक कर्फ्यू लगाना पड़ा था। हालांकि राजस्थान पुलिस अभी भी अलर्ट मोड पर है। वहां जल्दी चुनाव होने हैं। गहलोत सरकार नहीं चाहती कि हिंदू मुस्लिम के बीच की खाई और बढ़े।