देशभर में मंगलवार को विजयदशमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई जगहों पर रामलीला का आयोजन किया गया था। लेकिन राजस्थान के बीकानेर में रामलीला का उत्सव उस समय गम में बदल गया जब हनुमान का किरदार कर रहे एक कलाकार की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। 61 साल के धन्नाराम 30 सालों से स्थानीय रामलीला में हनुमान की भूमिका निभाते थे।
सोमवार को बीकानेर के रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन चल रहा था। इस साल आयोजकों ने रामलीला को हाइटेक रूप देने के लिए हनुमानजी को संजीवनी लाने का दृश्य ऊंचाई से दर्शाने का फैसला लिया था। हनुमान बने धन्नाराम लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी बूटी लेने जाने का सीन कर रहे थे। 50 फीट की ऊंचाई पर एक जगह से दूसरी जगह आने के लिए रस्सी का इस्तेमाल किया जा रहा था। सीन में उन्हें रस्सी के सहारे उड़ने का स्टंट करना था। लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह ऊंचाई से गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए।
जब तक उन्हें अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बिकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल के साथ ही कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी कलाकार की मौत पर खेद प्रकट किया। अशोल गहलोत ने ट्वीट में लिखा, “बिकानेर की रामलीला में हुए हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ, जिसमें श्री धन्नाराम ने अपनी जान गवां दी, जो हनुमान का किरदार निभा रहे थे।”
Saddened to know abt tragic accident during Ramleela in Bikaner, due to which Sh Dhanna Ram lost his life,while playing character of Hanuman
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 11, 2016
हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे वह हादसे का शिकार हो गए। नीचे देखिए वीडियो-