राजस्थान के बूंदी में देवा का खेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक की राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त लगा रहे पुलिस वाहन से टक्कर हो जाने के कारण एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई। हिंडोली पुलिस थाना के थाना प्रभारी अजीत मेघवंशी ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे तब हुई जब सेना के कैंटीन के सामान से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रक चालक और एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।
अजीत मेघवंशी ने बताया कि मृतक की पहचान पुलिस वाहन में कांस्टेबल रामदेव मीणा :50: और ट्रक चालक ब्रजेश कुमार चौधरी के तौर पर हुई है।
एसएचओ ने बताया कि हादसे में सेना के जवान एस. चट्टोपाध्याय घायल हो गए, वह ट्रक पर सवार थे। चट्टोपाध्याय को कोटा स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि शवों को उनके संबंधियों के सुपुर्द कर दिया गया और मृत ट्रक चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया जाएगा।
