दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राजस्थान के बिकानेर में दो अंजान लोगों ने स्याही फेंकी है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस हमले के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट करके हमलावर को बधाई दी है। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन पर एक लड़की ने जूता फेंका। हालांकि सत्येंद्र जैन की गाड़ी पहले ही आगे बढ़ गई थी इसलिए उन्हें जूता लगा नहीं। सत्येंद्र जैन पर उस वक्त जूता फेंका गया जब वह इनकम टैक्स के दफ्तर से बाहर आ रहे थे। जिस लड़की ने जूता फेंका उसका नाम भावना अरोड़ा है। वह आम आदमी सेना की सदस्य है। भावना ने बताया कि वह केजरीवाल की उस वीडियो से नाराज है जिसमें केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि वह सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत दुनिया को दिखाएं। भावना ने केजरीवाल पर आरोप लगाए कि वह गंदी राजनीति पर उतर आए हैं। इसके साथ ही उसने केजरीवाल पर आरोप लगाए कि वह पाकिस्तान समर्थक हो गए हैं। भावना ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा, ‘आज मैं इनको जूते मार-मार के पाकिस्तान बॉर्डर छोड़कर आने वाली थी। ये पाकिस्तान समर्थक हैं।’
Hmmm… God bless those who threw ink at me. I wish them well.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 4, 2016