राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा तहसील में एक स्कूल के शिक्षकों ने एक बार फिर सभ्य समाज को शर्मसार कर दिया। इस निजी स्कूल के आठ शिक्षक तेरह साल की एक छात्रा से डेढ़ साल तक दुष्कर्म करते रहे। इन शिक्षकों ने पीड़िता की अश्लील क्लिप भी बना डाली और धमकी देकर उसका यौन शोषण करते रहे। यह घटना बीकानेर जिले की नोखा तहसील के साजनवासी गांव की सरस्वती शिक्षण संस्था में हुई। राज्य पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता के परिजनों की तरफ से शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी आरोपी शिक्षक फरार हो गए है। पीड़िता को इलाज के लिए बीकानेर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आरोपियों ने बच्ची को इतनी ज्यादा गर्भनिरोधक दवाएं दी कि अब उसे कैंसर हो गया है। उसे बीकानेर के कैंसर यूनिट में ही भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया कि अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी उसका यौन शोषण करते रहे। पीड़िता ने जब भी मुंह खोलने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया गया। पीड़िता और  उसके पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि पहले उसकी अश्लील वीडियो बनाई गई और उसके बाद शोषण का सिलसिला करीब डेढ़ साल तक चलता रहा।

पीड़िता जब शिक्षकों के शोषण से परेशान हो गई तब उसने पूरी आपबीती अपनी मां को बताई। इसे सुनकर उसकी मां और पिता सीधे नोखा पुलिस स्टेशन गए और अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में स्कूल के शिक्षक वीरेंद्र, विक्रम, विकास, पवन, हनुमान, रोहित, दुलीचंद और विजेंद्र के खिलाफ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया गया है। शिकायत म्के अनुसार ये शिक्षक स्कूल में छुट्टी हो जाने के बाद उसे कमरे में बंद कर उसका यौन शोषण करते थे। पुलिस अफसरों के मुताबिक पीड़िता के गर्भवती होने के डर से आरोपियों ने उसे ज्यादा मात्रा में गर्भनिरोधक गोलियां खिला दी कि उसे कैंसर हो गया। मामले की जांच नोखा के सर्किल आफिसर बनवारी लाल को सौंपी गई है। पुलिस फरार आरोपी शिक्षकों की तलाश में इलाके में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ उसे पुख्ता सबूत मिल गए हैं।