राजस्थान पुलिस की ओर से चलाए गए दस्यु उन्मूलन अभियानों के कारण मध्यप्रदेश से सटे राजस्थान के चंबल के बीहड़ों में दुर्दान्त दस्युओं का दबदबा और डकैती की वारदातें अब गुजरे जमाने की बात हो चुकी है। बीते साल धौलपुर पुलिस ने चंबल से सटे इलाकों में डकैतों के विरुद्ध चलाये गये अभियानों के दौरान चौबीस डकैत पकड़े जिसके बाद इस इलाके के लोग अमन चैन की जिंदगी बसर कर रहे हैं। पुलिस अधिक्षक राजेश सिंह ने दावा किया कि 24 दस्युओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। इससे पहले वर्ष 2015 में पुलिस की प्रभावी कार्रवाई में 27 तथा वर्ष 2016 में 9 दस्युओं तथा अन्य बदमाशों की धरपकड़ की गई हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में पुलिस ने मध्यप्रदेश के ईनामी दस्यु गोपाल छावड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की। ग्वालियर के घाटीगांव निवासी गोपाल छावड़ी के जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर पुलिस ने चालीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।
सिंह ने बताया कि जनपद पुलिस ने दुर्दान्त दस्यु लालसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सिटी पैलेस को उड़ाने की धमकी देने वाले दस्यु जगन गुर्जर के भाई दस्यु लालसिंह के सिर पर 23 हजार रूपए का ईनाम था। इसमें जयपुर सीबी-सीआईडी की ओर से 15 हजार रूपये, आईजी आगरा की तरफ से 5000 रुपये, मध्यप्रदेश के श्योपुर के एसपी की ओर से 2000 रुपये तथा करौली एसपी की ओर से 1000 रुपये का ईनाम शामिल था। उन्होंने बताया कि बीते साल करौली तथा धौलपुर पुलिस ने दस्यु फोसू उर्फ निरंजन गुर्जर को भी पकड़ लिया। भरतपुर जिले के गढ़ी बाजना निवासी दस्यु निरंजन पर आईजी भरतपुर रेंज की ओर से 10 हजार रुपए, एसपी भरतपुर एवं करौली की ओर से पांच-पांच हजार रुपये तथा धौलपुर के एसपी की ओर से एक हजार रुपये का ईनाम था।
पुलिस ने पांच हजार रुपये के ईनामी दस्यु महेश गुर्जर, पांच हजार के रुपये के अन्य ईनामी दस्यु होरीलाल तथा दो हजार रुपये के ईनामी दस्यु जमूरा उर्फ सिराजुद्दीन को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया। चंबल क्षेत्र में प्रभावी दस्यु उन्मूलन अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने दस्यु उन्मूलन अभियान का आगाज वर्ष 2015 की शुरुआत के पहले ही दिन किया था और जिला पुलिस की टीम ने एक जनवरी को दस्यु बंटी उर्फ रघुराज को धर दबोचा था। उन्होंने बताया कि राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव गडराई निवासी दस्यु बंटी उर्फ रघुराज पर मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से 5000 रुपए का ईनाम घोषित था। चार मार्च को पुलिस की टीम ने 20,000 रुपये के ईनामी दस्यु कल्ला उर्फ कन्हैया गुर्जर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बसई डांग थाना इलाके के गांव बरपुरा निवासी कल्ला उर्फ कन्हैया गुर्जर के सिर पर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जोन के आईजी की ओर से 15 हजार रुपए तथा शिवपुरी एसपी की ओर से 5000 रुपए का ईनाम था।
सिंह ने बताया कि पुलिस की विशेष क्यूआरटी टीम ने दस्यु महावीर गुर्जर को गिरफ्तार किया। धौलपुर जिले के बसईडांग थाना क्षेत्र के गांव करूआपुरा निवासी दस्यु महावीर पर मप्र के ग्वालियर जोन के आईजी की ओर से 15,000 रुपए का ईनाम घोषित था। महावीर की गिरफ्तारी पर शिवपुरी एसपी की ओर से 5000 रूपये तथा धौलपुर एसपी की ओर से 2000 रुपए का ईनाम था। दस्यु उन्मूलन की कार्रवाई में सदर थाना पुलिस ने वर्ष 2015 में ही दस्यु दीवान गुर्जर को धरदबोचा। कोतवाली इलाके के देव का पुरा निवासी दस्यु दीवान गुर्जर पर उप्र के आईजी अपराध की ओर से 50,000 रूपए का ईनाम था। इसके अलावा दस्यु दीवान गुर्जर पर आईजी रेंज आगरा की ओर से 15,000 रुपए हजार तथा एसपी आगरा की ओर से 5,000 रुपए का ईनाम था।

