राजस्थान के भीलवाड़ा में अगड़ी जाति के लोगों ने एक दलित दूल्हे को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि वह घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हन लाने जा रहा था। हैरानी की बात यह है कि उसे पुलिस की मौजूदगी में घोड़ी से नीचे उतार दिया गया इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। दबंगों के हमले में दूल्हे को चोट आई है, इसके अलावा एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसके करेड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। रात को रिकॉर्ड किये गये इस वीडियो में कई लोग दूल्हे को घेर कर खड़े हैं। भीलवाड़ा पुलिस केमुताबिक दलित परिवार पर हमले का ये मामला गोवर्धनपुरा गांव का है। यहां पर पीड़ित परिवार को पहले से ही अंदाजा था कि गांव के दबंग शादी के दौरान हंगामा कर सकते हैं। लिहाजा इन्होंने बारात और बिंदोली की सूचना पुलिस को पहले ही दे दी थी।

पुलिस को इतिल्ला देने के बावजूद दबंग अपने मकसद में कामयाब रहे। तय दिन जब बारात निकल रही थी तो अगड़ी जाति के सदस्य वहां पहुंच गये और बारात को रोक लिया। उस वक्त पुलिस जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन वे कुछ नहीं कर सके। इसके बाद दुल्हे से मारपीट की गई। घटना से के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। प्रशासन ने इलाके में पुलिसबल तैनात कर दिया है। करेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। घटना के बाद दलित समुदाय के लोगों ने पुलिस से नाराजगी जताई है। दलित समुदाय का कहना है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस सुरक्षा देने में नाकाम रही।

हमले में घायल सुरेश मेघवंशी का कहना है कि उसे इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने शादी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। सुरेश मेघवंशी ने बताया, “2010 में हमारे शादी जुलूस को रोक दिया गया था, तब दूल्हा घोड़ी पर सवार नहीं था बल्कि वह घोड़ी पर चल रहा था, इस बार हमने सोचा कि पुलिस को सूचना देकर शादी का जुलूस निकालेंगे लेकिन सब कुछ बेकार साबित हुआ। मेरे सर पर हमला हुआ, कंधे और टांग पर चोट किया गया।”