कहते हैं “प्यार में सब जायज है” और कई बार ऐसे वाकिए हुए हैं, जब लोगों ने अपना प्यार पाने के लिए हदें पार कर दीं। इस कहावत को राजस्थान की मीरा ने सच कर दिखाया है। मीरा ने अपना जेंडर चेंज करवाया और फिर अपने प्यार से शादी कर ली। उनकी शादी को उनके परिवार ने भी स्वीकार कर लिया है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

यह मामला राजस्थान के भरतपुर का है। मीरा यहां एक स्कूल में गेम्स की टीचर हैं। हालांकि, अब मीरा ने अपना नाम बदलकर आरव कंतुल कर लिया है। आरव ने अपना सेक्स चेंज करवाकर अपनी स्टूडेंट कल्पना फौजदार से शादी कर ली है। मीरा ने संवाददाताओं को बताया, “प्यार में सब कुछ जायज है और इसलिए मैंने अपना सेक्स चेंज करवा लिया है।”

खेल के मैदान से हुई प्यार की शुरुआत

आरव और कल्पना के प्यार की शुरुआत खेल के मैदान से हुई थी। आरव ने कहा कि स्कूल के खेल के मैदान में बातचीत के दौरान उन्हें कल्पना से प्यार हो गया था लेकिन वह हमेशा से एक लड़का बनना चाहते थे। आरव ने कहा, “मैं एक लड़की के रूप में पैदा हुआ था, लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि मैं एक लड़का हूं। मैं हमेशा अपना लिंग बदलने के लिए सर्जरी करवाना चाहता था। दिसंबर 2019 में मेरी पहली सर्जरी हुई थी।”

मीरा की कल्पना से मुलाकात स्कूल में फिजिकल एजुकेशन की क्लास के दौरान हुई थी। कल्पना कबड्डी की खिलाड़ी हैं और राज्य स्तर पर खेलती हैं। बताया जा रहा है कि वह जनवरी में एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट के लिए दुबई की यात्रा करने के लिए तैयार हैं।

जेंडर चेंज ना भी करवाते तो भी आरव से ही शादी करतीं कल्पना

वहीं, दुल्हन कल्पना का कहना है कि वह आरव से बेहद प्यार करती हैं और अगर वह सेक्स चेंज नहीं भी करवाते तो भी वह आरव ही शादी कर लेती।
कल्पना ने कहा, “मैं उसे शुरू से ही प्यार करती थी। अगर उसने यह सर्जरी नहीं की होती, तो भी मैं उससे शादी कर लेती। आरव के साथ सर्जरी के लिए मैं भी गई थी।” आरव और कल्पना की शादी हालांकि भारत में अपरंपरागत है और काफी कम लोग ही ऐसा कदम उठा पाते हैं, लेकिन उनके माता-पिता ने उनकी शादी को स्वीकर कर लिया है।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 08-11-2022 at 15:04 IST