Sikar News in Hindi: राजस्थान के सीकर में एक प्राइवेट बस के सड़क की पुलिया से टकराने की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह हादसा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके (laxmangarh bus accident today) में हुई है। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंचे सत्येंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जो लोग घायल हुए हैं, उनमें से कुछ को जयपुर रेफर किया गया है और अन्य लोगों का इलाज सीकर के SK अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है और घटना की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है।
अस्पताल में 37 घायल लाए गए
SK अस्पताल के सुपरिडेंडेंट महेंद्र खीचड़ ने बताया कि हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हुई है। 7 लोगों की जान लक्ष्मणगढ़ में जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुल 37 घायल लाए गए। इनमें से सात मरीजों को जयपुर रेफर किया गया है। दो मरीजों की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। तीन की इलाज के दौरान मौत हुई। फिलहाल SK अस्पताल में 22-23 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
लक्ष्मणगढ़ में हुए बस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, “सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें। ॐ शांति”