राजस्थान में आज सिरौही और सीकर जिलों में अलग अलग सड़क हादसों में एक दूल्हे सहित चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये। सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में आज तड़के एक कार और ट्रेलर की आमने सामने की भिडंत में दूल्हे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये।अनादरा थानाधिकारी घेवरसिंह ने बताया कि कार में सवार छह लोग गुलाबगंज गांव से रेवदर जा रहे थे। गुलाबगंज गांव के पास उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रेलर से टकरा गई जिससे उसमें सवार भरत कुमार मेघवाल :22: तथा अशोक कुमार मेघवाल :20: की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भरतकुमार मेघवाल :22: की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि भरतकुमार मेघवाल :22: की आज शाम शादी होने वाली थी। तीनों घायलों को रेवदर से आबू के ट्रॉमा अस्पताल में रैफर किया गया है। ट्रेलर चालक के विरूद्व भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 :ए: के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीकर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक अन्य सड़क हादसे में एक टैम्पो के पलट जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गये।

पुलिस जांच अधिकारी गुलाम सरवर ने बताया कि शादी में काम करने वाले कैटरिंग मजदूरों को लेकर जा रहा एक टैम्पो हरजालपुरा के पास गाय को बचाने की कोशिश में पलट गया। हादसे में टैम्पो सवार मुकेश कुमार कुमावत :20: की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गये। घायलों में से चार को सीकर रैफर किया गया है। टैम्पो चालक के विरूद्व भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 :ए: के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।