Rajasthan Bomb Threat: राजस्थान से एक डरावनी खबर सामने आई है, जहां के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मुख्य तौर पर शहर के मोनी लेकर हॉस्पिटल और सीके बिरला हॉस्पिटल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी का खुलासा होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे अस्पताल के एक-एक कोने में बॉम स्क्वॉड द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दोनों ही अस्पतालों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके ईमेल में लिखा है कि अस्पताल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है। अस्पताल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे, हर तरफ खून ही खून होगा, तुम सभी लोग मौत के लायक हो, मेल करने वाले ने खुद की पहचान लक्खा आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट बताई है।
अस्पतालों में जारी है जांच
वहीं इस धमकी का पता चलते ही हॉस्पिटल में धमकी मिलने के बाद आउटडोर को खाली करवा दिया गया है। इसके अलावा लगातार सर्चिंग टीम बम की तलाश कर रही है। बता दें कि जैसे ही अस्पताल प्रशासन को धमकी भरे ईमेल की सूचना मिली, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट हो गया।
दोनों ही अस्पतालों में भारी पुलिस बल पहुंच गया और इस दौरान डॉग स्कवाड, बम निरोधक दस्ता और एटीएस की टीम मौके पर दोनों ही अस्पतालों में सर्च अभियान चला रही है।
डॉग स्क्वॉड कर रहा है जांच
इस मामले में सूत्र बताते हैं कि मोनीलेक और सी के बिरला हॉस्पिटल को जो धमकी भरा ईमेल भेजा गया. वह एक ही समय का बताया जा रहा है। इसके अलावा दोनों ईमेल भेजने वाले का एक ही आईपी एड्रेस होने की बात कही गई है।
दूसरी ओर पुलिस की साइबर टीम आईपी एड्रेस को ट्रेस करने में जुट गई है, जिससे पता चल सके कि हॉस्पिटलों को धमकी भरा ई-मेल किसने भेजा है।
दूसरी ओर सर्चिंग टीम लगातार अस्पताल में बम को लेकर तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की संदिग्ध चीज नहीं मिली है। खास बात यह भी है कि इसके अलावा जयपुर के भी अन्य अस्पतालों को भी बं से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके चलते मरीजों में भी असहज स्थिति है।