Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर के चौमूं इलाके में बवाल की खबरें हैं। यहां एक मस्जिद के पास पड़े पत्थरों को हटाने को लेकर दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया। विवाद की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने हमला कर दिया और पत्थरबाजी की। पुलिस ने उन्हें कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया है और इंटरनेट में भी बंद कर दिया गया है।

गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी के जरिए हमला कर दिया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कंट्रोल कर लिया है। इस बवाल और पत्थरबाजी के चलते आधा दर्जन के करीब पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। कंट्रोल होने के बावजूद पुलिस इलाके में गश्त कर रही है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर मस्जिद के पास से पत्थर हटाने को लेकर बवाल क्यों हो गया?

आज की बड़ी खबरें

क्यों हुआ चौंमू में बवाल?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये पूरा विवाद चौमूं की ट्रैफिक व्यवस्था को ज्यादा सुगम बनाने से जुड़ा है। यहां मस्जिद के पास ही बस स्टैंड क्षेत्र है। यहां लंबे वक्त से सड़क के किनारे पत्थर पड़े थे।

कहा जाता है कि इन पत्थरों की वजह से ही जाम लगता है इसके चलते प्रशासन इन पत्थरों को हटाने का प्रयास कर रहा था, और उसके चलते ही पूरी स्थिति बवाल में बदल गई।

यह भी पढ़ें: ‘भारत माता की जय बोल’, शॉल बेचने वाले कश्मीरी को बेहरमी से पीटा; आरोपियों ने वीडियो भी किया लीक

आपसी सहमति से हो रहा था काम

कहा यह भी गया है कि मस्जिद के पास पड़े पत्थरों को लेकर कार्रवाई से पहले चौमूं पुलिस ने विशेष समुदाय के प्रतिनिधियों से बातचीत की थी, और आज आपसी सहमति के बाद ही कार्यवाही की जा रही थी।

पत्थर आसानी से हटा लिए गए थे लेकिन फिर कुछ लोगों ने उस खाली जगह पर रेलिंग लगाने का काम शुरू किया, जो कि टकराव की वजह बन गया।

यह भी पढ़ें: क्रिसमस में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दिल्ली से लेकर MP-छत्तीसगढ़ तक जश्न के दौरान हुई तोड़फोड़

कुछ असामाजिक तत्वों ने रेलिंग लगाने का विरोध किया, जिसके चलते मामला हिंसक हो गया। ऐसे में पुलिस ने लोगों को कंट्रोल करने की कोशिश की, तो लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया।

इसके चलते पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फेक न्यूज से बचने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट पर भी रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड मामले में बीजेपी नेता पर आरोप लगने से सनसनी, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR