राजस्थान के स्वायत्त शासन विभाग सोमवार को दो दिन नॉनवेज और अंडे की दुकानें बंंद रखने का आदेश जारी किया। स्वायत्त शासन विभाग के आदेश के अनुसार, राजस्थान में 28 अगस्त को पर्युषण पर्व और 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर नॉनवेज की दुकानें और बूचड़खाने बंद रखने होंगे। इसके अलावा प्रदेश में अंडे बेचने पर भी रोक लगाई गई है।

इससे पहले राजस्थान में इन त्योहारों का के मौके पर सिर्फ बूचड़खानों और कच्चा मांस बेचने वाली दुकानों को ही बंद रखा जाता था लेकिन यह पहली बार है जब राज्य में अंडे बेचने पर रोक लगाई गई है।

जैन समाज से जुड़ा है पर्युषण पर्व

पर्युषण पर्व जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र पर्व है। यह आत्मशुद्धि, तप, संयम और आत्मावलोकन का विशेष अवसर माना जाता है। इस समय जैन समाज का यह पर्व चल रहा है। आत्मशुद्धि, तप, संयम और क्षमा का संदेश देने वाला यह पर्व श्वेतांबर परंपरा में आठ दिन और दिगंबर परंपरा में दस दिन तक चलता है।

इस दौरान श्रद्धालु उपवास, स्वाध्याय और प्रतिक्रमण कर अपने जीवन को पवित्र बनाने का संकल्प लेते हैं। इस पर्व के अंतिम दिन सभी लोग एक-दूसरे से क्षमा मांगते हैं और कहते हैं – “मिच्छामि दुक्कड़म्।” जैन आचार्यों के प्रवचन और धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण श्रद्धामय बना रहता है। माना जाता है कि यह पर्व आत्मा के कल्याण और अहिंसा-क्षमाशीलता की भावना को जगाने का अवसर है।

यह भी पढ़ें: ‘आपको वंदे मातरम कहने में कोई दिक्कत है?’ बालमुकुंद आचार्य ने टीचर्स के कार्यक्रम में व्यक्ति से किया सवाल