Rajasthan News: राजस्थान से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां बिल न चुकाने के चलते नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल के निजी आवास की बिजली काट दी गई। इसके बाद अब हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पर हमला बोला है। सांसद ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने एक आवास का 2 लाख रुपये का बिजली का बिल अभी तक नहीं भरा है।

बिल की एक कथित ऑनलाइन कॉपी दिखाते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागर पर जयपुर के हॉस्पिटल रोड स्थित अपने आवास का जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का 2.17 लाख रुपये बकाया है। बेनीवाल ने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।

कौन हैं पी अशोक गजपति राजू? शाही परिवार के वंशज, होंगे देश के सबसे छोटे राज्य के राज्यपाल

इस महीने की शुरुआत में कटा था बिजली कनेक्शन

दरअसल, इस महीने की शुरुआत में नागौर में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बेनीवाल के नागौर स्थित आवास का कनेक्शन काट दिया था, जो उनके भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर पंजीकृत है। यहां एक पार्टी कार्यालय भी है। अजमेर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी ने कहा था कि आवास को छह नोटिस दिए गए थे लेकिन बिल का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।

एक्शन पर आया ऊर्जा मंत्री का बयान

इसके बाद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा था कि सवाल यह नहीं है कि किसका बिजली कनेक्शन काटा गया है। बिल बकाया होने पर यह एक सामान्य प्रक्रिया है। यह संभव नहीं है कि कोई वीआईपी, सांसद या विधायक हो, तो बिल बकाया होने पर उसकी बिजली न काटी जाए। सब बराबर हैं। समय पर बिजली बिल चुकाना हमारी ज़िम्मेदारी है।

उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक के खिलाफ सुनवाई के लिए राजी सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को दी गई चुनौती

‘पैसे दिए फिर भी काट दी बिजली’

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आम आदमी से ज़्यादा, जनप्रतिनिधियों की ज़िम्मेदारी होती है क्योंकि वे चुने जाते हैं और लोग उनके कामों का अनुसरण करते हैं। इसलिए, उन्हें ऐसा व्यवहार करना चाहिए कि लोग उनके अच्छे कार्यों का अनुसरण करें। बेनीवाल ने सोमवार को कहा कि हीरालाल नागर हनुमान का कनेक्शन काटने की बात ज़ोर-शोर से कर रहे हैं।

सांसद ने कहा कि मैंने 27 मार्च को 2 लाख रुपये का सेटलमेंट मनी जमा किया था; सेटलमेंट हर उपभोक्ता का अधिकार है और जब बिजली का बिल ज़्यादा होता है तो ऐसा होता है। लेकिन उन्होंने 2 लाख रुपये लिए और बिजली का कनेक्शन भी काट दिया। हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा और कहा कि क्या अब आप ऊर्जा मंत्री का भी कनेक्शन काटने वाले हैं?

‘फ्यूल क्वालिटी में कोई दिक्कत नहीं, पायलटों का मेडिकल भी…’, एअर इंडिया के CEO ने बड़ी बात बताई

‘भरोसे की कमी’, गुपचुप कॉल रिकॉर्डिंग को माना जाएगा सबूत, तलाक से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला