Jodhpur Traveler Accident: राजस्थान के जोधपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैवलर बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि ट्रैवलर के परखच्चे तक उड़ गए। इस टूरिस्ट बस में सवार 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं।

जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद घटनास्थल के पास चीख-पुकार की आवाजें गूंजने लगीं और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरा मच गई। बताया गया कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस रफ्तार काफी तेज थी। पुलिस फिलहाल हादसों की वजह की जांच में जुट गई है और हादसे के दौरान मौजूद चश्मदीदों से पूछताछ भी की जा रही है।

आज की बड़ी खबरें

यह भी पढ़ें: ‘धमाके पाकिस्तान में हुए और नींद गांधी परिवार की उड़ी’, बिहार में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस-आरजेडी को अपने पाप…

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया हादसे पर दुख

इस हादसे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बीआरएस के ऑफिस पर हमला, फर्नीचर में लगाई आग

कोलायत दर्शन से लौट रहे थे लोग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा जोधपुर में फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में हुआ है। जहां पर बीकानेर में कोलायत दर्शन करके श्रद्धालु टेंपो ट्रैवलर (टूरिस्ट बस) से सूरसागर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बस मतोड़ा में भारत माला एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी थी। थानाधिकारी अमानाराम ने इस भीषण हादसे में 18 लोगों के मौत की पुष्टि की है।

इसके अलावा 3 से 4 लोग घायल भी हो गए हैं। फलोदी में हुए सड़क हादसे की सूचना मिलने पर ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया। पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश, एमडीएम सुपरिंटेंडेंट विकास राजपुरोहित और तमाम अधिकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: अनंत सिंह को गिरफ्तार क्यों किया गया? DGP ने किया साफ, घटना से जुड़े हर सवाल का दिया जवाब