Rajasthan News: आम तौर पर स्कूल में छात्रों के बीच छोटी-छोटी बातों पर लड़ाइयां हो जाती हैं लेकिन तब क्या हो जब ये लड़ाई मारपीट के अलावा जानलेवा हो जाए। कुछ ऐसा ही राजस्थान के बीकानेर के एक सरकारी स्कूल में हुआ। यहां एक 11वीं की छात्रा ने 12वीं की छात्रा से लड़ाई के दौरान उस चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने वाली छात्रा को भी चाकू मारा जिससे वह भी घायल हो गई।

दैनिक भास्कर अखबार में चपी खबर के मुताबिक, ये मामला बीकानेर के छतरगढ़ का है। यहां के राजासर भाटियान में राजाबास में पानी की बोतल गिराने पर 11 वीं की छात्रा ने अपनी सीनियर 12वीं की छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। इसके चलते छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। उसके कंधे, पेट और पीठ पर कई चोटें आई। इसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी चोट पर टांके लगाए।

आज की बड़ी खबरें

स्कूल की छुट्टी के बाद हुई लड़ाई

इस मामले में प्राथमिक तौर पर सामने आया कि की छात्रा ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की पानी की बोतल गिरा दी थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जाते समय करीब 4 बजे दोनों इसी बात पर लड़ने लगीं। ऐसे में 11वीं की छात्रा ने तैश में आकर चाकूनुमा धारदार हथियार से 12वीं की छात्रा पर हमला कर दिया। इससे छात्रा के कंधे, पेट व पीठ पर चोटें लगी।

यह भी पढ़ें: अब ‘घरौनी’ ही पक्का सरकारी कागज, गांवों में मालिकाना रिकॉर्ड अपडेट करना आसान

इतना ही नहीं, एक अन्य छात्रा ने बीच-बचाव किया तो उसकी हथेली पर भी चोट लगी। घायल छात्रा को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे टांके लगाए गए। इलाज के बाद परिजन उसे घर ले गए। इस घटना की जानकारी सरपंच हड़मान सिंह व पूर्व सरपंच कालू सिंह भाटी को मिली तो वो भी अस्पताल पहुंचे और घायल छात्राओं के परिजनों से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: विवाद के बाद बदले BJP पार्षद के सुर, फुटबॉल कोच से मांगी माफी, कहा- मेरे लहजे के लिए क्षमा करें

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

इस घटना को लेकर छतरगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ नवनीत सिंह यादव ने बताया कि परिजनों ने घटना के संबंध में पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी है। नाबालिग छात्राओं के आपस में भिड़ने और चाकूबाजी होने के चलते स्कूल में सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि, एक बड़ा सवाल यह है कि छात्रा के पास चाकू कहां से आया। पुलिस का कहना है कि ये नेलकटर, पेंसिल छीलने वाला या सब्जी काटने वाला चाकू हो सकता है।

इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया कि दोनों पक्षों के छात्राओं के अभिभावकों को बुलाकर दोषी छात्रा पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पढ़ने में रुचि नहीं होगी, तो उन्हें टीसी देकर स्कूल से निकाल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर विकास दुबे पर बनी वेब सीरीज को नोटिस, दिल्ली हाई कोर्ट ने ‘UP77’ को लेकर केंद्र से मांगा जवाब