राजस्थान के नागौर से मामा ने अपने भांजे की शादी में मायरा ऐसा भरा कि चारों ओर इस बात का शोर मच गया। दरअसल एडवोकेट, बैंक मैनेजर और ठेकेदार भाइयों ने मिलकर अपने भाजे की शादी में 21 करोड़ 11 लाख रुपये का मायरा भर दिया। सबने मिलकर पहले 1 किलो सोना, 15 किलो चांदी की ज्वेलरी चढ़ाया। इसके बाद 210 बीघा जमीन, 1 पेट्रोल पंप के साथ ही अजमेर में 1 प्लाट दे दिया। इतना ही नहीं 2 भतीजों ने 4 सूटकेस में भरे 1 करोड़ 51 लाख रुपये कैश भी चढ़ाए।
अपने भांजे की शादी में बहन के घर मायरा भरने के लिए पोटलिया परिवार के 600 से 700 लोग 100 से ज्यादा गाड़ियों के काफिला से पहुंचे। जहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। मायरा चढ़ाने के बाद वहां के लोगों में इस बात का कौतुहल रहा कि ये चढ़ावा जिले में अब तक का सर्वाधिक है।
गाजे-बाजे से हुआ पोटलिया परिवार का स्वागत
मायरा के दौरान दूल्हे के नाना भंवरलाल पोटलिया, मामा एडवोकेट हनुमान पोटलिया, कर्नल रामचंद्र पोटलिया, एसबीआई बैंक मैनेजर चैनेंद्र पोटलिया, ठेकेदार सुरेश पोटलिया और भतीजे कर्ण पोटलिया और वंश पोटलिया समेत पोटलिया परिवार के अनेकों लोग इस विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
आबकारी नीति को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 500 से कम आबादी वाले गांवों में नहीं खुलेगा ठेका
नागौर की जायल तहसील के झाड़ेली गांव में हुए इस शादी समारोह में पोटलिया परिवार अपनी बहन के घर पहुंचा था। दूल्हे श्रेयांश की शादी में मायरा भरने के लिए पोटलिया परिवार का गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया।
जानें, क्या होता है मायरा
बहन को मायरा भरने के लिए पोटलिया परिवार ने 4 सूटकेस में कैश, सोना, चांदी लेकर पहुंचा था। दूल्हे के पिता जगवीर छावा राजस्थान भाजपा के महामंत्री रह चुके हैं। वहीं मायरे की रस्म के दौरान पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया मौके पर मौजूद रहे। भाई अपनी बहन के बच्चों की शादी के दौरान उसके घर जाते हैं। बच्चों की शादी के दौरान उसके ननिहाल वाले मायरा चढ़ाते हैं। मायरा को भात भी कहा जाता है। इस रस्म के दौरान ननिहाल पक्ष के लोग अपनी बहन के बच्चों के लिए गहने, रुपये, कपड़े समेत अन्य महत्वपूर्ण सामान लेकर जाते हैं।
