राजस्थान के सीकर में पहले से शादीशुदा एक मुस्लिम शख्स ने खुद को हिंदू बताकर शादी की और भारी भरकम दहेज लेकर दुल्हन सहित गायब हो गया। अब पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। सीकर थाने में दर्ज केस के मुताबिक इमरान भाटी नाम के एक शख्स ने खुद को कबीर शर्मा बताकर एक हिंदू महिला से धोखे से शादी कर ली। बाद में पता चला कि इमरान पहले से विवाहित है और तीन बच्चों का बाप है।
परिजन-रिश्तेदार सब फर्जीः पीड़ित महिला के पिता ने पुलिस को बताया, ‘भाटी ने खुद अविवाहित ब्राह्मण बताकर मेरी बेटी को शादी का प्रस्ताव दिया। अपनी गोत्र आदि के संबंध में भी पूरी जानकारी दी, जब मुझे उसके ब्राह्मण होने का यकीन हो गया तो शादी की तारीख तय की गई। इसके बाद फर्जी परिजनों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी कर ली। शादी में मौजूद सभी लोगों ने तिलक लगा रखा था और खुद को ब्राह्मण बता रहे थे। दोनों ने 13 मई को जयपुर में शादी की। इसके पहले उन्होंने फर्जी रिश्तेदारों की मौजूदगी में ही सगाई भी की थी।’
National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
शादी के कुछ दिनों बाद ही इमरान ने महिला को सीकर भेजा और पांच लाख रुपए का दहेज मांगा। पीड़ित पिता ने बताया, ‘मैंने किसी तरह लोगों से उधार लेकर ढाई लाख रुपए देकर अपनी बेटी को भेजा। इसके बाद 17 मई से वह लापता है। यहां तक की हमारे घर में रखा सोना भी गायब है।’ इसके बाद जब वे शादी की तस्वीरें लेकर जयपुर पहुंचे तो उन्हें सच का पता लगा। उन्हें पता चला कि कबीर शर्मा का असली नाम इमरान भाटी है और उसकी पहले से शादी हो चुकी है, वह एक मोटर कंपनी में काम करता है।
पूरी घटना के संबंध में जब पुलिस अधिकारियों को पता चला तो वो भी हैरान रह गए। एसपी अमनदीप सिंह कपूर ने कहा कि पुलिस ने दोनों को ढूंढने के लिए विशेष टीम गठित की है। महिला के पिता ने कहा कि उनकी इकलौती बेटी है, जिसे उन्होंने दहेज में 11 लाख रुपए की नकदी के साथ-साथ करीब पांच लाख रुपए के गहने और महंगे कपड़े भी दिए थे।
Bihar News Today, 31 May 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूरा मामला सोच-समझकर अंजाम दिया गया है। वीडियोग्राफर्स और फोटोग्राफर्स भी दूल्हे ने ही तय किए थे। बहरहाल दुल्हन के परिजनों ने मोबाइल में कुछ तस्वीरें ली थीं जो बताती हैं कि शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी।

