राजस्थान के झुनझुनु जिले में हुई एक घटना में कुछ लोगों की भीड़ ने एक मुस्लिम परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के कई लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट की इस घटना के एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों की भीड़ बड़ी ही बेरहमी से परिवार के पुरुषों और महिलाओं पर भी लाठी से वार करती दिखाई दे रही है। न्यूज सेंट्रल 24×7 की एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना राजस्थान के झुनझुनु जिले के उदयपुरवाटी कस्बे की है। कुछ लोगों की भीड़ ने उदयपुरवाटी में रहने वाले हाजी यासीन शेख और उनके परिवार पर हमला किया।

इस हमले में हाजी यूसुफ शेख के परिवार के 8 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, झगड़े में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है और जमीन के विवाद में यह झगड़ा हुआ। पुलिस का कहना है कि समद कालाक और बीरबल सैनी नाम के लोगों ने हाजी यासीन शेख की दुकान के पास जमीन खरीदी है। इस जमीन पर समद कालाक और बीरबल सैनी कुछ निर्माण कार्य करा रहे थे। इस निर्माण कार्य के चलते दुकान को कोई नुकसान ना पहुंचे, इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और यासीन शेख के परिजनों की तरफ से समद कालाक और बीरबल सैनी की तरफ पत्थर फेंका गया।

इससे बात और बिगड़ गई और समद कालाक और बीरबल सैनी गुट की तरफ से यासीन शेख के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया गया। इस दौरान हमलावरों के सामने जो आया उसे बुरी तरह पीटा गया। फिलहाल दोनों गुटों ने इस मामले में शिकायत दर्ज करायी है। जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 151, 354 और 425 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हरियाणा के गुरुग्राम में भी कुछ लोगों की भीड़ ने एक मुस्लिम परिवार पर हमला बोल दिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।