Pulwama Attack: पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण लोगों के जीवन पर भी इसका असर पड़ा। हमले के बाद तनाव के कारण पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले एक युवक की शादी ही रुक गई थी। बताया जा रहा है कि युवक की शादी जिससे होने वाली थी वो एक पाकिस्तानी दुल्हन थी। हालांकि, अब माहौल शांत होने के बाद और करीब एक महीने के इंतजार के बाद वह बारात लेकर पाकिस्तान के लिए निकल पड़े हैं।
बारात ले कर चले पाकिस्तानः मीडिया से बात करते हुए दूल्हा बनने जा रहे महेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी शादी 8 मार्च को एक पाकिस्तानी लड़की से होने वाली थी। लेकिन पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था, जिसके कारण शादी रोकनी पड़ी। बताया जा रहा है कि महेंद्र की होने वाली दुल्हन पाकिस्तान के उमरकोट की रहनेवाली है। महेंद्र के मुताबिक, ‘मेरी शादी 8 मार्च को होनी थी, पुलवामा अटैक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के कारण शादी टाल दी गई। अब शांति है तो मैं वहां जा रहा हूं, मैं खुश हूं।’ शादी करने जा रहे महेंद्र ट्रेन में बैठने के दौरान काफी खुश नजर आ रहे थे।
Rajasthan: A wedding procession leaves for Umarkot, Pakistan from Barmer. M Singh, groom (pic3) says, "My marriage was fixed for 8th March but because of tensions b/w two nations post Pulwama attack it was postponed. Now that there is peace again I'm going there, I'm happy"(12.4) pic.twitter.com/qaRxX35DzR
— ANI (@ANI) April 12, 2019
थार एक्सप्रेस से गई बारातः महेंद्र सिंह के मुताबिक करीब डेढ़ महीने बाद उनकी शादी हो रही है और बारात पाकिस्तान जा रही है। इसके पहले उन्होंने बारात के लिए थार एक्सप्रेस में टिकट भी करवाया था। लेकिन तब तनाव के चलते शादी रूक गई थी और टिकट को कैंसिल करवाना पड़ा था। इसके बाद अब फिर महेंद्र ने भारत से पाकिस्तान के लिए टिकट कराया है। बताया जा रहा है कि बारात पाकिस्तान में करीब महीने भर रुकेगी।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इस पर भारत ने भी कार्रवाई करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।

