राजस्थान के खाद्य विभाग के अधिकारियों की उस वक्त बहुत किरकिरी हुई, जब सचिवालय में विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंस में अचानक पॉर्न वीडियो चल गया। बता दें कि यह पूरा वाक्या राजस्थान खाद्य विभाग की सचिव के सामने हुआ। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, घटना सोमवार की है, जहां शासन सचिवालय में प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक हो रही थी। इस बैठक की अध्यक्षता विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा कर रही थीं।

विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों और विभाग की भावी योजनाओं को लेकर चर्चा कर रहीं थी। तभी वीडियो स्क्रीन पर अचानक से पोर्न वीडियो चल गई। इससे कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी अधिकारी सन्न रह गए। स्थिति ये हो गई कि कुछ देर के लिए किसी को समझ नहीं आया कि क्या प्रतिक्रिया दें। इसके चलते स्क्रीन पर करीब 2 मिनट तक पोर्न वीडियो चली। इसके बाद आनन-फानन में टेक्निकल टीम ने वीडियो को बंद किया। अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस तरह की शर्मनाक घटना होने पर विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

खबर के अनुसार, बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई थी और बैठक के दौरान ही करीब 12 बजे स्क्रीन पर एडल्ट वीडियो चल गई। जिस वक्त स्क्रीन पर एडल्ट वीडियो चली, उस वक्त बैठक में 10 अधिकारी मौजूद थे। इस मामले को लेकर एनआईसी अधिकारी से रिपोर्ट तलब की गई है।