राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे का खुली जीप चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। मुद्दे की बात यह है कि जीप को पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट करते हुए नजर आ रही है। अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर उनकी गाड़ी (जीप) को क्यों इस तरह की व्यवस्था दी गई और क्यों पुलिस उन्हें एस्कॉर्ट कर रही है? इस मामले पर डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा का बयान भी सामने आ गया है। जानिए उन्होंने क्या कहा?
क्या बोले डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा?
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने अपने बेटे के कार चलाने और पुलिस की गाड़ी द्वारा एस्कॉर्ट किए जाने के वायरल वीडियो पर कहा, “मुझे सोशल मीडिया से इस बारे में पता चला। मेरे बेटे ने अभी-अभी अपनी सीनियर क्लास पास की है और वे वीडियो में दिख रहे उसके स्कूल के दोस्त हैं और वे सभी आर्थिक तौर पर काफी सम्पन्न हैं। उन दोस्तों के पास कार थी, वह जाकर उस कार में बैठ गया। जैसे ही मुझे इस बारे में पता चला, मैंने उसे फोन किया।”
बैरवा ने आगे कहा, “मेरे पास अभी कार नहीं है। मेरे गांव में मेरी पत्नी के पास कार है। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से मेरी पार्टी या कहीं और कोई समस्या पैदा हो। इसलिए मैं इस बात के लिए माफी मांगता हूं कि मेरा बेटा उन बच्चों के साथ गया। वह आगे से ऐसा कुछ नहीं करेगा और मैंने उसे यह बात समझा दी है।”
पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम?
डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा,”मेरा बेटा कहीं भी जाता है तो सुरक्षा के हिसाब से उसके सिक्योरिटी थी। वह सिर्फ अपने दोस्तो के साथ गया था, हमारे पास तो गाड़ी है नहीं, अब अगर वो उनके साथ चला गया, रील बना ली तो क्या दिक्कत है? फिर भी मैंने उसे समझा दिया है। वो गलत कार्य नहीं कर रहा था।”