Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आधिकारिक कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी आई तो सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस में हड़कंप मच गया। एक शख्स ने फोन करके सीएमओ में विस्फोट की धमकी दी थी। पुलिस ने अब एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

दरअसल, सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद ही पुलिस हरकत में आ गई थी। इसके चलते मुख्यमंत्री निवास और आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, हैरानी का बात यह है कि आरोपी की उम्र 70 साल है।

आज की बड़ी खबरें

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

पुलिस ने बताया कि धमकी का फोन करने वाले आरोपी 70 साल के बुजुर्ग को झुंझुनूं से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इसको लेकर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है। इस दौरान पुलिस अधिकारी राजर्षि राज वर्मा ने ANI से बातचीत में कहा, “हमें दोपहर करीब 12.20 बजे एक कॉल आया कि सीएमओ में बम विस्फोट किया जाएगा। जैसे ही यह कॉल आया, हमने अपने मानक एसओपी को सक्रिय किया, बीडीएस टीम को बुलाया और पूरी जगह की जांच करवाई।”

ASP बनते ही अनुज चौधरी पहुंचे प्रेमानंद महाराज के पास, पूछे ये सवाल

नशे में पाया गया धमकी देने वाला आरोपी

पुलिस के मुताबिक जिस नंबर से कॉल आया था, उसका लोकेशन तुरंत पता लगाया गया था जो कि झुंझुनू का पाया गया। कॉल करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। वह 70 वर्षीय व्यक्ति है जो वर्तमान में नशे में है। फिलहाल उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले 26 जुलाई को भी सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जयपुर एयरपोर्ट पर ईमेल कर सीएमओ और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। लेकिन जांच के दौरान कुछ नहीं मिला था।