राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रयागराज महाकुंभ मेला के दौरान क्षेत्र में ‘राजस्थान पवेलियन’ बनाने के लिए जमीन आवंटित करने का अनुरोध किया है। शर्मा ने पत्र में कहा कि राजस्थान के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पवेलियन का निर्माण बेहद जरूरी है। इस पवेलियन से राजस्थान से आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को विश्राम, जलपान और चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाएं मिल सकेंगी।

पवेलियन निर्माण होने से राजस्थान के श्रद्धालुओं को विशेष लाभ होगा

आधिकारिक बयान के मुताबिक, शर्मा ने यह भी कहा कि महाकुंभ मेला स्थल के पास पवेलियन का निर्माण होने से राजस्थान के श्रद्धालुओं को विशेष लाभ मिलेगा। वे इस पवेलियन का उपयोग विश्राम के लिए कर सकेंगे और मेला के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा, पवेलियन में चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे श्रद्धालु स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इलाज भी करवा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: – 2025: महाकुंभ में सभी राज्यों के सीएम और गवर्नरों को बुलाने के लिए योगी सरकार ने भेजा न्योता, दूत बनकर जाएंगे मंत्री

महाकुंभ मेला अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं, और इस समय हर राज्य द्वारा अपने पवेलियन की व्यवस्था की जाती है ताकि अपने-अपने श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। मुख्यमंत्री शर्मा का मानना है कि इस पवेलियन की स्थापना से राजस्थान के श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने और उनकी यात्रा को आरामदायक बनाने में मदद मिलेगी।

इस पहल से न केवल राजस्थान के श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि राज्य और उत्तर प्रदेश के बीच सहयोग भी मजबूत होगा। राजस्थान से काफी लोग कल्पवास करने और महाकुंभ में भ्रमण करने के लिए हर बार आते हैं।

उधर, सालों से महाकुंभ मेले में आ रहे प्रसिद्ध हास्य अभिनेता राजपाल यादव इस बार फिर मेले के प्रति अपनी आस्था प्रकट की है। अभिनेता राजपाल यादव शुक्रवार को महाकुंभ मेला 2025 के प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से मुलाकात की और महाकुंभ की भव्य तैयारियों की प्रशंसा की। राजपाल यादव ने कहा, “महाकुंभ न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक अद्वितीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन है। इससे जुड़ना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। यह आयोजन आस्था, परंपरा और मानवता का संगम है, जो हर श्रद्धालु के हृदय को छूता है।”