Railway News: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक चौंकाने वाली खबर है। यहां सोमवार को एक DEMU ट्रेन से उसका इंजन अलग हो गया। न्यूज एजेंसी ‘भाषा’ द्वारा एक रेलवे अधिकारी के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में एक हजार से ज्यादा यात्री सवार थे।

कब हुई यह घटना? – भाषा की रिपोर्ट में एक रेलवे अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि यह खराबी सुबह करीब 11 बजे बदायला चौरासी स्टेशन के पास हुई, जब रतलाम से चलकर DEMU ट्रेन जावरा के पास पहुंची थी। बदायला चौरासी जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है और यह वेस्टर्न रेलवे के रतलाम डिविजन का हिस्सा है।

हर ट्रेन में लगाए दो इंजन, महाकुंभ स्पेशल के लिए रेलवे के क्यों किए ये खास इंतजाम?

कपलिंग टूटने की वजह से हुई घटना?

रतलाम रेल मंडल के PRO खेमराज मीणा ने बताया कि एक कपलिंग टूट गई, जिसकी वजह से इंजन मुख्य इकाई से अलग हो गया और कुछ समय के लिए अपने आप चलता रहा। उन्होंने बताया कि DEMU ट्रेन को 30 मिनट बाद दूसरे इंजन से जोड़कर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना किया गया। DRM अश्विनी कुमार ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यों वाली कमेटी गठित करने का आदेश दिया है। यह कमेटी 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

रेलवे अगले वित्त वर्ष में 100% इलेक्ट्रिफिकेशन हासिल कर लेगा- अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि रेलवे अगले वित्त वर्ष में 100% विद्युतीकरण हासिल कर लेगा । उन्होंने कहा कि रेलवे नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग भी तेजी से बढ़ा रहा है। मध्यप्रदेश के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद मध्यप्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (GIS) 2025 को ऑनलाइन संबोधित करते हुए रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि सरकार ने 2030 तक रेलवे को शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि अब तक रेलवे का 97 प्रतिशत से अधिक विद्युतीकरण हासिल किया जा चुका है और वित्त वर्ष 2025-26 तक यह 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल कर लेगा। मंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से बिजली प्राप्त करने के बारे में कहा कि अब तक रेलवे को आपूर्ति करने के लिए 1,500 मेगावाट क्षमता पहले ही तय की जा चुकी है। उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश के साथ आज हस्ताक्षरित 170 मेगावाट बिजली खरीद समझौता (पीपीए) इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” (भाषा)

महाकुंभ 2025: शिवरात्रि के लिए सेंट्रल रेलवे ने की खास तैयारी, CPRO ने बताया पूरा प्लान, भीड़ को ऐसे किया जाएगा मैनेज