राजस्थान में आज भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। संभावित मंत्रियों की लिस्ट तो सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ नामों की चर्चा जरूर चल रही है। बताया जा रहा है कि दोपहर साढ़े तीन बजे मंत्रियों को शपथ दिलवाई जाएगी। बड़ी बात ये है कि लंबे समय से बीजेपी हाईकमान द्वारा मंत्रियों की लिस्ट फाइनल नहीं की गई थी।

अब लिस्ट तो फाइनल हो चुकी है, लेकिन किसी के भी नाम की ज्यादा चर्चा नहीं हो रही। इतना जरूर माना जा रहा है कि जो तीन सांसद इस बार जीतकर आए हैं, उन्हें पार्टी द्वारा मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। बड़ा सवाल ये भी है कि दोनों डिप्टी सीएम कौन से मंत्रालय अपने पास रखने वाले हैं।

वैसे इस बार के राजस्थान चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 115 सीटें जीत लीं, वहीं कांग्रेस का आंकड़ा 70 से भी नीचे चला गया। राज्य ने अपने रिवाज को कायम रखा और पांच साल बाद ही कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया गया। बीजेपी ने तो इस बार अपने सीएम फेस से भी सभी को हैरत में डाल दिया। पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है। पार्टी ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए उन्हें ये अहम पद दिया। अब मंत्रिमंडल विस्तार में किन समीकरणों को साधा जाता है, इस पर सभी की नजर रहेगी।