Rajasthan Bypoll: राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान चीफ मदन राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल खींवसर विधानसभा उपचुनाव हार जाती हैं तो इससे उन्हें फायदा होगा क्योंकि तब वह घर पर रहकर अपने बच्चों की देखभाल कर सकेंगी।
कनिका बेनीवाल 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में आरएलपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। मदन राठौड़ ने हैरानी जताते हुए कहा कि अगर बेनीवाल और उनकी पत्नी दोनों ही राजनीति करते रहे तो उनके परिवार का क्या होगा। उन्होंने कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि हनुमान बेनीवाल को चिंता थी कि अगर उनकी पत्नी नहीं जीती तो वह अपने पीहर चली जाएंगी। जब आपको इतना खतरा महसूस हुआ तो आपने पत्नी को उपचुनाव में उतारने का जोखिम क्यों उठाया।
ा
हनुमान बेनीवाल को मदन राठौड़ ने दी सलाह
मदन राठौड़ ने आगे कहा, ‘आप (हनुमान बेनीवाल) जानते हैं कि वह जीत नहीं सकती। लेकिन मेरी एक सलाह है। हनुमान बेनीवाल अगर आपकी पत्नी हार जाती है तो आपको फायदा होगा। वह अपने माता-पिता के घर जा सकती है या जहां भी जाएगी, वह बच्चों की देखभाल करेगी।’
उन्होंने कहा, ‘क्या बच्चों का ख्याल रखना जरूरी नहीं है। अगर आप दोनों राजनीति करते रहेंगे तो परिवार का क्या होगा। इसे समझने की जरूरत है।” भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान चीफ मदन राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कई नेता जमानत पर बाहर हैं और राजनीति कर रहे हैं।
राजस्थान की इन सात सीटों पर होंगे उपचुनाव
अब राजस्थान में उपचुनाव पर सीटों पर वोटिंग की बात करें तो झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और अलवर की रामगढ़ सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि साल 2023 में हुए विधानसभा इलेक्शन के 11 महीने के अंदर ही इन सीटों पर फिर से चुनाव हो रहे हैं। इनमें से 5 सीट विधायकों के सांसद बनने की वजह से और दो सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं। अब इन सभी सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।
