तमिलनाडु के रामनाथपुरम और तूतीकोरिन जिलों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश हो रही है। यह बाढ़ के हिसाब से अहम क्षेत्र है और मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित रामनाथपुरम जिले में रामेश्वरम के द्वीप के कई हिस्सा जलमग्न हो गया है। रामेश्वरम में मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटों के दौरान 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि तंगचिमदम में 52 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
रामेश्वरम नगर पालिका के अध्यक्ष अर्जुन ने बताया कि अधिकांश भागों के डूब जाने के कारण पानी को नाली से समुद्र में बहाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि रामनाथपुरम और तूतीकोरिन के मछुआरे मंगलवार को लगतार चौथे दिन समुद्र में नहीं उतरे। अधिकारियों ने बताया कि तूतीकोरिन जिले के कई हिस्सों में खासकर तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई है। कुछ आवासीय कॉलोनियां और सड़कें जलमग्न हो गई हैं। लेकिन बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी पर बना दबाव दक्षिणी जिलों की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। जिला क्लेक्टर रवि कुमार ने बताया, ‘अब तूतीकोरिन में बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।’